बुधवार, 18 नवंबर 2020

Biography Of Narendra Modi । नरेंद्र मोदी की जीवनी । Narendra Modi Wife । Narendra Modi Age

  The Rashtrawadi       बुधवार, 18 नवंबर 2020

 

                         नरेंद्र मोदी की जीवनी 

* नरेंद्र मोदी जी का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितम्बर 1950 में हुआ था और वो अभी 70 साल के है 


* मोदी जी ने दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय से पढाई की है 


* मोदी जी की पत्नी का नाम जसोदाबेन मोदी है 


* मोदी जी के पिता का नाम स्वर्गीय दामोदर दास मोदी और माँ का नाम हीराबेन मोदी है


 * नरेंद्र मोदी जी ने मात्रा 18 साल की उम्र में अपना घर त्याग दिया दिया था और संघ के महान कार्य से जुड़ कर भारत माता की सेवा करने लगे थे जिसकी वजह से उन्हें अपनी पत्नी से भी दूर होना पड़ा और यही वजह है की नरेंद्र मोदी जी कोई संतान भी नहीं है 


नरेंद्र मोदी जी के 4 भाई और एक बहन भी है जिनका नाम प्रह्लाद मोदी, अमृत मोदी, सोम मोदी, पंकज मोदी और बहन  वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है 


* नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके है और ये नरेंद्र मोदी जी की काबिलियत ही थी जिसने दंगो से घिरे गुजरात को सबसे डेवलप्ड राज्यों में से एक बना दिया 


* नरेंद्र मोदी जी वर्तमान में वाराणसी से सांसद और देश के महान प्रधानमंत्री भी है 


नरेंद्र मोदी जी के नाम कुछ रिकॉर्ड भी है 


* नरेंद्र मोदी जी जब तक CM नहीं बने तब तक गुजरात की विधानसभा के अंदर नहीं गए और जब तक प्रधानमंत्री नहीं बने तब तक देश की लोकसभा के अंदर नहीं गए 


* नरेंद्र मोदी लगातार 3 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके है 


* नरेंद्र मोदी जी लगातार 2 बार प्रधानमंत्री बने और ऐसा आजाद भारत में पहली बार हुआ है की कोई नॉन कोंग्रेसी व्यक्ति 2 बार लगातार बहुमत के साथ भारत का प्रधानमंत्री बना हो 


* नरेंद्र मोदी जी प्रो इन्सोमेन्सी के साथ जितने वाले पहले नॉन कोंग्रेसी PM है 



logoblog

Thanks for reading Biography Of Narendra Modi । नरेंद्र मोदी की जीवनी । Narendra Modi Wife । Narendra Modi Age

Previous
« Prev Post
Oldest
You are reading the latest post